रात की बात मुझसे हुई खामोश रहे कुछ लम्हे दोनों फिर लंबी बात हुई … डर नहीं लगता, क्या तुमको? उसने पूछा, सहम सहम कर मैं ख़ुद हूँ डरा, और चकित हूँ मुझसे मिलने क्यों आया कोई … फ़िर व्यथा अपनी सुनाई मेरे बारे कुछ पूछा नहीं कई अरसे का बांध भरा था आज अचानकContinue reading “The night spoke”
Tag Archives: Hindi poem
Khushi ke mukhaute
हस्ते चेहरेबड़े हसीनकुछ तो है ख़ुशी मेंजो करता आकर्षित दुख में मैला थाख़ुशी से नहा लियाजो भी हैअब ठीक है कुछ देर ही सही
What’s there to lose
What would you do if you lost all your possessions? उम्र बीत गई तुझे मिला क्या है खोके सब कुछ तुझे गिला क्या है … Having lived life You got nothing By losing everything Why are you sad?
Kuch der aur. Sona chahta hoon
कुछ पढ़ना नहीं लिखना चाहता हूँ और थोड़ी देर सोना चाहता हूँ … अगर रास्ते में हूँ तुम्हारे तो सरका दो या बैठो मेरे साथ चुप चाप, इत्मिनान से … वक्त को भरना नहीं गुज़रते हुए देखना चाहता हूँ बारिश से बचना नहीं जी भर के भीगना चाहता हूँ … अगर कुछ छींटे तुमपर गिरContinue reading “Kuch der aur. Sona chahta hoon”
My little twinkling star
तेरे मेरे जैसा पर कुछ हमसे अलग कुछ नायाब बस सबसे अलग एक हीरा एक गुलाब महकाता हर महफ़िल और रोशन रखता हर मंज़र मेरा अंश है पर मुझसे अधिकतुझको सिखाया था अब तुझसे सीखते हैं ख़ुश रहने का सबकहर बार नया, तुझमें देखते है है तू नहीं, सिर्फ़ हमारी ख़ुशी मैंने जाना, तू साक्षातContinue reading “My little twinkling star”
Why? Kyun
क्यों गुज़र रहा है वक़्त अब तो रुक जा यूँ ही बैठे रहें कुछ गुनगुनाते हुए अब तो बहक जा मख़मली धूप में घुल कर छलकते दरिया में बहकर बस ठहर जा क्या जल्दी है कहाँ जाना है मैं यहाँ हूँ पहुँच गया हूँ जहां जाना है अब कुछ देर ज़रा ठहर जायें वक़्त गुज़रताContinue reading “Why? Kyun”
Ab hamesha tak (now forever)
पूरी तरह से मुकम्मल रूह तक जोमहसूस किया है वैसा एहसास है शुक्र ज़िंदगी का जो तेरा साथ है वहीं सेउस लम्हे से शुरू अब हमेशा तक फ़रक अब नहीं रहा दो जिस्मों में फिर भी, जी उठता हूँ जब भी, मेरे हमदमतुमने छुआ है
Colour of the sky
है आसमान में कौनसा रंग वो तो दिखता है हवा और बादलों में है बादलों में कौनसा रंग हल्के हैं, तो सफ़ेद भर गये, तो काले हवा मैं कौनसा रंग है सुबह का नीला है श्याम की लालिमा और रात का सावलापनहै आसमान अठरंगीहर रंग में ढाला वो देखती हैं आँखें जो हो मन मेंContinue reading “Colour of the sky”
