एक शाम गुज़रीसाथ ख़ुशी केबहुत हंसेठहाके लगा के लायी एक तोहफ़ाएक मुस्कुराहटएक हँसीख़ुशी अपने आँचल में छिपा के कई बातें कहीकुछ उसकी सुनीकहा सिर्फ़ जो अच्छा लगेबाक़ी सब मन में छिपा के गरम हाथों से छुआदिलों की गहराइयों कोबैठे साथ साथ जोहाथों में उसका हाथ लेके एक नमी सी महसूस कीमुस्कुराहट के पीछेग़म की परछाईंContinue reading “Ek sham guzri khushi ke saath”
Category Archives: Hindi poem
Nayi dosti
फिर अजनबी हैंमुलाक़ात कामौक़ा ढूँढेंगेजान पहचान काबहाना ढूँढेंगेवो सहमी नज़र,उस मुस्कराहट काइशारा ढूँढेंगेनयी दोस्ती हैमोहब्बत का नयाफ़साना ढूँढेंगे
Tumse main hoon
तुम अलग नहींतुम मुझमें होआपस में कोईफ़ासला नहीं एक मुलाक़ातबरसों पहले हुई थीपहली मुलाक़ातबादलों में हुई कभी सफ़र सदियों का हैराह साथ गुज़ारी हैज़िंदगी की रेत परकदमों के निशान दो नहीं साथ जो गुज़राहर लम्हा बेमिसालअसल में या ख़्वाबों मेंतुम्हारे बिना कोई पल नहीं नाम जुड़ गया हैख़्वाब और उम्मीदें जुड़ गयीं हैंएक हस्ती हैमेरीContinue reading “Tumse main hoon”
Sawaal
नो पूछो सवालना जवाबों की उमीद रखोमोहब्बत है तो सिर्फ़मोहब्बत की उमीद रखो
Dhund Hai, Dhoop hai
धुँध हैकी धूप हैसाँझ हैकी रूप हैरूप हैतो ढल जाएगाख़्वाब हैतो फिर आएगामुझे मत उठानामुझे सोने दोमुझे मेरे ख़्वाबों मेंरहने दोधूप मेंधुँध में
Adhuri Tasveer
तस्वीर बनीथोड़ी अधूरीशायद कोई रंग रह गयाजो मेरे पास था ही नहींउन्हें ढूँढने निकला हूँ सुबह की घास में कुछसमंदर सा हराढलती साँझ मेंवो मायूस लाल रंग वो ऊँचे आसमान मेंवो गहरा नीलावो हस्ते कमल मेंमुस्कुराता हुआ पीला वो टूटते लहर मेंमैला सा सफ़ेदऔर उस पिघलती बर्फ़ वालाचमकीला सफ़ेद हर अनोखा रंग समेट करवहाँ पहुँचाContinue reading “Adhuri Tasveer”
Khwabon ka kaphila
ऐसा कौनसा ख़्वाब है जो सच्चा ना लगा ऐसा कौनसा मौक़ा है जो मुमकिन ना लगा पर सचाई और ख़्वाब में शायद नींद खुलने का फ़रक है नींद खुली और आँखें मलि आँखों के मैल के साथ सारे ख़्वाब भी धूल गए दिन की भाग दौड़ में वो मौक़ा भी खो गया हक़ीक़त बनने काContinue reading “Khwabon ka kaphila”
Amma ka phone aaya
अम्मा का फ़ोन आयाहाल चाल पूछामौसम का हाल भी समझाफिर कुछ और कहना चाहातो हमने कहाआज थोड़ा व्यस्त हूँकल काल करूँगा अम्मा चुप हो गयीकहते कहते रुक गयीऐसा हर बार सुना थापर इस व्यस्त होने का तर्कउनको कुछ विपरीत सा लगाकई सवाल मन में उठेकल और आज में फ़रकबहुत गहरा नज़र आया बेटा, ये कैसाContinue reading “Amma ka phone aaya”
Shakti hoon, Saksham hoon
मैं कौन हूँजानती हूँकिसी नाम से सीमित नहीं क्या चाहती हूँजानती हूँकिसी सहारे की ज़रूरत नहीं किसकी तलाश हैजानती हूँमें अपने आप में पूरी हूँ, ये मानती हूँ देवी हूँ, पूजा होती है मेरीजानती हूँपर बस औरत रहना चाहती हूँ मेरी फ़िक्र है तुम्हेंमैं जानती हूँपर अपना ख़्याल खुद रखना जानती हूँ शक्ति हूँसक्षम हूँऔरतContinue reading “Shakti hoon, Saksham hoon”
Doston ki Mehfil
दोस्तों की महफ़िल हैछलकेंगे पैमानेक़िस्सों का सिलसिला चलेगाबनेंगे कई फ़साने वक्त नया हैनए दोस्त, नए याराने हैंपर जब भी मिलेंगे वो दोस्तगूंजे वही तराने हैं कई साल पुरानी बात हैकई साज़ और ताल मिलाने हैंफिर वहीं से शुरू करेंगेवही रस्ते वही मोड़ पुराने है कुछ तो है जो जोड़े रखता हैरिश्ता तो कोई नहीं हैवक़्तContinue reading “Doston ki Mehfil”