It’s a good news

it’s a good news
I jump
up high
in the air
Up high
to touch
the sky
where god stays
they say
with pride
I touch
the clouds
mist slipping through
clenched fists
try and grab
the warm rays
but then fall back
empty handed
landing back
on the lap
of the mother
in the velvety grass
sprinkling stream
and rolling hills
and there
I find god
it’s a good news

Bhul gaya sab kuch

PC: WordPress

भूलना है
बहुत कुछ
क्या क्या भुलाओगे
ये बताओ

अगर याद करोगे
वो सब
तो फिर कैसे भुलाओगे
ये बताओ

हर लम्हा नया है
साफ़ सुथरा है
इसमें पुराने रंग क्यों भरें
ये बताओ

ख़ुशियों से भर दें
इस लमहें को
आने वाला कल इसमें बसा है
इसे सजाओ

ज़िंदा हो
तो जी लो ख़ुशी से
हर पल ज़िंदगी का
लुफ्त उठाओ

गहरी नींद में सो रहा हूँ
शायद सुबह हो गई है
नयी सुबह की धुन
मुझे सुनाओ

क्या भूलना था
वो तो भूल गया
नये सपनों को जीना है
अब मुझे जगाओ

Raat

ढलती शाम से
रोशनी चुरा के
अभी तो रात आयी है

धीरे से, दबे पाओं
अंधेरे की नरम रज़ाई ले के
अभी तो रात आयी है

थके बदन के लिए
नींद का तोहफ़ा ले के
अभी तो रात आयी है

आँखें हो रहीं है बंद
अब मिलेंगे ख़्वाबों से
अभी तो नींद आयी है

लेंगे उड़ान
इस दुनिया की बंदिशों से परे
अभी तो पंख फैलायें हैं

भूल गया हूँ
की नींद में हूँ
अभी अभी तो समझ आयी है

ख़्वाब और हक़ीक़त ने
मिल के कुछ इस तरह
अभी अभी तो महफ़िल सजाई है

सुबह दूर है
रात लंबी है
वक़्त को नींद अभी तो आयी है

मत उठाओ मुझे
अभी अभी तो सोया हूँ
ख़्वाब अभी अधूरे हैं
अभी तो रात आयी है

Grime sticks on the dishes

The grime stuck stubbornly on the plate. Blood red, dried and flaky, remnant of the meal, they never finished. It started amicably but then turned toxic, like how it had always been. It was a relief if some of the dishes actually reached the sink. Rest unfortunate ones shattered on her face and stained walls. For his aggression she felt responsible. Always feeling apologetic. This meal was different. She had made a choice. The raised plate was resolutely grasped and snatched away. His expression changed from anger to fear. The plate struck on his throat. Tearing through his skin.

#99WordStories