है आसमान
में कौनसा रंग
वो तो दिखता है
हवा और बादलों में
है बादलों
में कौनसा रंग
हल्के हैं, तो सफ़ेद
भर गये, तो काले
हवा मैं कौनसा रंग
है सुबह का नीला
है श्याम की लालिमा
और रात का सावलापन
है आसमान अठरंगी
हर रंग में ढाला
वो देखती हैं आँखें
जो हो मन में भरा

