Bhul gaya sab kuch

PC: WordPress

भूलना है
बहुत कुछ
क्या क्या भुलाओगे
ये बताओ

अगर याद करोगे
वो सब
तो फिर कैसे भुलाओगे
ये बताओ

हर लम्हा नया है
साफ़ सुथरा है
इसमें पुराने रंग क्यों भरें
ये बताओ

ख़ुशियों से भर दें
इस लमहें को
आने वाला कल इसमें बसा है
इसे सजाओ

ज़िंदा हो
तो जी लो ख़ुशी से
हर पल ज़िंदगी का
लुफ्त उठाओ

गहरी नींद में सो रहा हूँ
शायद सुबह हो गई है
नयी सुबह की धुन
मुझे सुनाओ

क्या भूलना था
वो तो भूल गया
नये सपनों को जीना है
अब मुझे जगाओ

Published by Echoes of the soul

I am a dreamer I weave tales in my mind I am connected to you through these words And through this screen across the virtual world

One thought on “Bhul gaya sab kuch

Leave a comment