कुछ बातें
जो हैं
सिर्फ़ हमारी
कुछ सच
और कुछ जो
अब सच बन गये हैं
जब भी मिलेंगे
फिर से दोहरायेंगें
साथ हँसेंगें
और जब तनहा होंगे
उन्हीं क़िस्सों को
याद कर
मुस्कुराएँगे
इन क़िस्सों से जुड़े हैं
इन्ही यादों का तो रिश्ता है
ना खून का
ना क़ानून का
पर है बहुत पक्का
और बहुत सच्चा


beautiful sentiments 🙏
LikeLiked by 1 person
Hey thanks ☺️🙏🙌
LikeLiked by 1 person