हो तुम
तो मैं हूँ
है मेरा वजूद क्या
हो तुम
तो शाम है
है खूबसूरत और क्या
हो तुम
तो है अगली सुबह
है रोशनी और क्या
हो तुम
तो आवाज़ है
है मौसिकी और क्या
हो तुम
तो ये पल हैं
है वक़्त और क्या
हो तुम
तो ख़ुशी है
है मुस्कुराहट और क्या
हो तुम
तो मोहब्बत है
है ज़िंदगी और क्या
हो तुम तो
मेरा आज है
और मेरा कल है क्या
हो तुम
तो हम हैं
है मेरा वजूद क्या
हो तुम
तो रास्ता है
है मंज़िल और क्या


♥️♥️♥️
LikeLiked by 1 person