तेरे मेरे जैसा
पर कुछ हमसे अलग
कुछ नायाब
बस सबसे अलग
एक हीरा
एक गुलाब
महकाता हर महफ़िल
और रोशन रखता हर मंज़र
मेरा अंश है
पर मुझसे अधिक
तुझको सिखाया था
अब तुझसे सीखते हैं
ख़ुश रहने का सबक
हर बार नया, तुझमें देखते है
है तू नहीं,
सिर्फ़ हमारी ख़ुशी
मैंने जाना,
तू साक्षात ख़ुशी है
कुरेद कर देख लिया
हर परत तेरी,
तू मुक़्क़मल ख़ुशी है
तु रोशनी है हमारी
तुझसे है, सब रोशन
मेरा अंश है
पर मुझसे मीलों अधिक है
और याद रखना
तू मेरा है पहले
है एक अंश मेरा
प्यारा सा
बस मेरा
फिर सबका है
टिमटिमाता
महकता
एक रोशन सितारा