
कुछ खो सा गया है
ऐसा एहसास है।
क्या कोई चमन था
जो खो गया है?
खून की बारिश
कुछ थम सी गई है,
खुला आसमान
कुछ नया सा लगता है।
खौफ का आलम
कुछ ऐसा था कि,
इस खामोश अमन
की आदत नहीं थी।
हालात बदलेंगे
शक इस बात का हर वक़्त रहा,
अपनी खुश नसीबी का
अर्से से एतबार नहीं है।
इतना झूट से रिश्ता
गहरा हो गया है,
सच्चाई पे अब
विश्वास ही नहीं है।
शायद,
मौसम बदल रहा है,
नया आलम आने को है,
कुछ खोने का एहसास है तो सही,
पर शायद पाने का डर भी भरा है।
आओ आंखें मलें,
और अपने नसीब को सवार लें।
खौफ और शक की रात गई
नयी सुबह होने को है।