इतवार तो कैलेंडर पे लिखा शब्द है
उसका इतना इंतज़ार क्यूँ
हफ्ता पड़ा है जीने को
आज से इतनी मायूसी क्यूँ
शायद फुर्सत का इंतज़ार है
पर किस बात से फुर्सत?
इसकी मालुमात नहीं
क्या पता किस आराम कि ख्वाहिश है
और किस आराम से आज कल
अछे तालुकात नहीं
कभी सोने कि कोशिश में
रात गई
और कभी नींद उड़ाते
सुबह हुई
कुछ ख्वाहिशें ऐसी, जो मुमकिन है
कुछ ख्वाहिशें ही गुनाह है
जो मुमकिन है, वो तो आसान है
जो गुनाह है उसीका नशा है
अपने जुनून को पहचान लो
नशा जिसका है उसे एक नाम दो
फुर्सत नहीं, मौका दूंड़ेंगे
जिसमे मज़ा है उस ख्वाहिश का आराम लो
आज दिन अच्छा है
मुहूर्त आज का निकला है
इतवार का क्या है
आज कैलेंडर नया निकला है